Posts

सचिन को कैसा दामाद चाहिए?

सचिन तेंदुलकर ने अपने किताब का विमोचन किया है, उन्होंने उसमें किसी खबरिया चैनल के ब्रकिंग न्यूज़ की तरह काफी खुलासे भी किये हैं, खैर उनके किताब की TRP और भी ऊपर जा सकती थी अगर वो अपने किताब में ये बता देते कि आखिर उनको कैसा दामाद चाहिए. यकीन मानिए अगर उस किताब की कीमत सोने से भी ज्यादा होती फिर भी हाथों-हाथों हाथ बिक जाती. उसमें से एक खरीददार मैं भी होता.          अगर सचिन तेंदुलकर कभी ऐसा करते हैं तो उन्हें ये तो पता चल ही जाएगा कि उनकी बेटी सारा के भारत में कितने चाहने वाले हैं और साथ ही साथ मोदी साहब को भी ये पता चल जाएगा कि भारत में अभी भी कितने युवा बेरोजगार हैं. अगर ऐसा हुआ तो सचिन सर को करोड़ों युवायों में से अपनी बेटी के लिए एक चुन पाना काफी मुश्किल भरा काम होगा.  SSC के तर्ज़ पे सचिन सर चाहें तो एक फॉर्म निकलवा सकते हैं जिसे भर के युवा उनके (सचिन सर) दामाद होने का दावा ठोक सकता हैं. फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सचिन सर एक लिखित परिझा का आयोजन करेंगे जिसमे GK से भी एक - दो प्रश्न दिया जाएगा ये सुनिश्चित करने के लिए कि राहुल गाँधी फेल हो जाएँ और परीझा में सफल छात्र